अत्तदीपा विहरथ Be Island Unto yourself.

images

आज बुद्ध पूर्णिमा है आज ही बुद्ध का जन्म, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति और उनका इस संसार से विदा लेना महापरिनिर्वाण सब वैशाख पूर्णिमा को ही हुआ. दुखों से भरे संसार में व्याप्त हिंसा, अन्यायपूर्ण व्यवस्था और अंततः मृत्यु से जीवन का अंत ने उन्हें ज्ञान साधना से जीवन के मध्यम मार्ग अर्थात् अपेक्षा उम्मीद और आशा विहीन अपने कर्म पर केन्द्रित रहते हुए सरलता से जीवन जीने की राह को सबके सामने रखा. बुद्ध ने तत्समय की लोकभाषा पालि में अपनी बात जनसाधारण के सामने रखी. उन्होंने कहा अत्तदीपा विहरथ अर्थात Be Island Unto yourself. “Monks, be islands unto yourselves, be your own refuge, having no other; let the Dhamma be an island and a refuge to you, having no other.

नेतरहाट विद्यालय का सूत्र सन्देश है “अत्तदीपा विहरथ”. बौद्ध दर्शन के अर्थपूर्ण सन्देश का निहितार्थ था कि बौद्ध भिक्षु जो सूत्र सन्देश “अत्तदीपा विहरथ” को समझकर स्वयं के या धम्म के द्वीप बनेंगे — Those who are islands unto themselves… should investigate to the very heart of things: ‘What is the source of sorrow, lamentation, pain, grief and despair? How do they arise?’ यही बौद्ध भिक्षुओं और वर्तमान में नेतरहाट से शिक्षित बच्चों से अपेक्षित आदर्श कार्य है …. कर्तव्यनिष्ठ, अहिंसक, प्रेमपूर्ण और सादगी जीवन ही वैशाख पूर्णिमा का सन्देश है.

नेतरहाट विद्यालय, झारखण्ड

वक़्त आज का यादें उन दिनों की…

National Public Relations Day (April 21) पर आज 23rd April को My Vote My Right विषय पर आयोजित कार्यक्रम मुझे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्राम्बे में मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स से मिलने का मौका मिला. St Xavier’s College Gossner College के मास कॉम के स्टूडेंट्स भी थे।

PRSI के रांची चैप्टर के चेयरमैन दीपक जी ने जब आमंत्रण दिया तो CUJ जाने के नाम पर मैं मना नहीं कर पाया. सन 2011 में जब नेशनल गेम्स के 6 दिन पहले जब मीडिया सेंटर की जिम्मेवारी मिली थी तब CUJ के 80 से अधिक मास कॉम स्टूडेंट्स के साथ मैंने सफलतापूर्वक मीडिया सेन्टर का सञ्चालन करते हुए इसे एक जिम्मेवार और विश्वसनीय बनाया था.

सत्यजीत, अंशुल, नेहा, ऋषभ …. इन यादों के साथ पहुँचा पर बहुत कुछ आबोहवा अलग सी थी. आज के कार्यक्रम को इस विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रश्मि ने सफलतापूर्वक डिजाईन किया हुआ था. कल उनसे भी बात हुई. मुझे याद है… जब मैं PRD में था तब फिल्म फेस्टिवल हो या कुछ और अनेकों बार रश्मिजी और राजेश के सहयोग से सभी कार्यक्रमों में इनकी भागीदारी मिला करती थी. आज भी उतनी ही गर्मजोशी दिखी. CUJ पहुँचने पर सबसे पहले विश्व्केश से मिलना बोनस ही रहा. नेतरहाट विद्यालय के अपने इस जूनियर को यहाँ हिंदी का असिस्टेंट प्रोफेसर देखकर मन प्रसन्न हुआ. साथ ही आभार के साथ आज के कार्यक्रम के कुछ और नाम जिनसे रूबरू हुआ, वे थे Dr Dev Vrat Singh, Dean and Head of mass communication, Shri Deepak Kumar Chairman, PRSI, Shri Rabindra Kumar, Shrimati Rashmi, Shri Vishwkesh, Shri Rajesh, Shri Anupam Rana, Ms Sumedha Chaudhary, Neha और भी कुछ महत्वपूर्ण नाम…